23वें दिन भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, सड़क पर लगाया जाम

हमीरपुर : परिवार न्यायालय हमीरपुर में नियुक्त पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध अधिवक्ताओं की हड़ताल 23वें दिन भी जारी रही। अधिवक्ताओं ने इस दौरान जुलूस निकालकर रोडवेज बस स्टैंड के पास जाम लगकर जमकर नारेबाजी की।
बुधवार के क्रमिक अनशन में मुख्य रूप से जगदीश नारायण शर्मा, कृपाशंकर सिंह, अशोक सिंह सेंगर, दृगपाल, सुरेश साहू बैठे। अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर से चलकर बस स्टैंड व तहसील तिराहे के पास सांकेतिक जाम लगाकर परिवार न्यायालय के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष फूलसिंह कुशवाहा, राजेंद्रवीर सिंह चौहान द्वारा सभा का संचालन किया गया।

अधिवक्ता जनमेजय सिंह, रामदत्त पाठक, देवेन्द्र शुक्ला, अनिल शुक्ला, शैलेंद्र सचान, गुलाब यादव, अजय शर्मा, राजनारायण निगम, रघुपति प्रसाद शर्मा, मिथलेश शुक्ला, रमाकांत पांडेय आदि द्वारा धरना सभा को संबोधित किया गया। इसी बीच कलेक्ट्रेट में बैठने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता दयाशंकर तिवारी द्वारा न्यायालय सीजेएम हमीरपुर में जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने की सूचना प्राप्त हुई तो धरने में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा दयाशंकर तिवारी एडवोकेट का पुरजोर विरोध किया गया व सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता संघ इनके विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई अमल में लाएगी। महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला द्वारा कहा गया कि जल्द ही हमारा प्रतिनिधि मंडल पुनः उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति से मिलने जाएगा।

Related Articles

Back to top button