अधिवक्ता स्वर्गीय बरमेश्वर नाथ पांडेय के तेल चित्र का सांसद ने किया अनावरण

बलिया। क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सभागार में शुक्रवार को सम्मान समारोह एवं वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. बरमेश्वर पांडेय का तेल चित्र अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि अधिवक्ता एक जागरूक समाज है। अधिवक्ता समाज की जागरूकता हमें हमेशा प्रेरित करती है, उससे मैं बहुत प्रभावित रहता हूं।इसलिए जब भी अधिवक्ताओं ने कुछ कहा है उसे पूरा करने का काम किया है। कहा कि अधिवक्ताओं से हमारी यही अपेक्षा है कि वह संसद में पारित किए गए कानून को आम जन-जन तक पहुंचने में हमारी मदद करें। मैं आप लोगों से यह निवेदन कर रहा हूं कि संसद में सर्वसम्मत से निर्मित कानून को लागू कराना बुद्धिजीवी वर्ग का कार्य है।

बलिया कचहरी के सुंदरीकरण को पूरा करने का मैंने वादा किया है जहां अधिवक्ता बैठते हैं उसे स्थान पर उनका पक्का चैंबर बन जाए। इसके लिए मैं काफी दिनों से प्रयासरत हूं। अधिवक्ताओं को ई-लाइब्रेरी की सुविधा के लिए उन्होंने 11 लाख रुपया अपने निधि से देने का ऐलान किया। अधिवक्ता व वादकारियों को सुविधा के मुद्दे पर मिल बैठकर चिंतन करने की जरूरत है। अधिवक्ताओं के कचहरी का सुंदरीकरण का कार्य कैसे हो सकता है। यह मेरे दिमाग में रहता है।

इस मौके पर सिविल बार के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दुबे, क्रिमिनल बार के महामंत्री अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी सिंह, भुवाल सिंह, हरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह,बृजेश कुमार सिंह, कमलेश यादव, हिमांशु गुप्ता,करुणा निधान तिवारी, पंकज कुमार गुप्ता, संतोष सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, विवेकानंद पांडेय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकुमार तिवारी तथा संचालन रतन प्रकाश मिश्रा ने किया।

Related Articles

Back to top button