आगामी लोकसभा चुनाव विलासियों और सन्यासियों के बीच: सुरेंद्र

राहुल गांधी को बुद्धि से बतलाया विकलांग

कांग्रेस की न्याय यात्रा को अज्ञान यात्रा की विधायक ने दी संज्ञा

बलिया। आगामी लोकसभा चुनाव विलासियों और सन्यासियों के बीच है। पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी सन्यासी। यह बातें बलिया जिले के बैरिया विधान सभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कही। वही राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के साथ साथ विपक्षियों को विलासी करार दिया। उन्होंने राहुल गांधी को बुद्धि से विकलांग बताते हुए कहा कि जिस पार्टी का ऐसा नेता होगा, उस पार्टी का हश्र क्या होगा? उन्होने कांग्रेस की न्याय यात्रा को अज्ञान यात्रा की संज्ञा दी। कहा कि विलासी व सन्यासी के बीच जंग है। जिसमें सन्यासी परम्परा की विजय होगी। मोदी-योगी के सामने विपक्ष के नेता बेहद बौने हैं।
बता दे की बैरिया से बीजेपी विधायक रहे सुरेन्द्र यादवबने पिछ्ले विधान सभा चुनाव के दौरान बीजेपी से टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ दी थी और निषाद पार्टी से चुनाव लड़ा था। अपने कार्यकाल के दौरान वो अपने बयानों से हमेशा चर्चा मे बने रहते थे। उन्होने बलिया के वर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के खिलाफ भी लगातार मोर्चा खोल रखा था। कुछ दिन पहले ही उन्होने वीरेंद्र सिंह मस्त को दोबारा लोक सभा चुनाव का बीजेपी से टिकट मिलने पर उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। फिलहाल उन्होंने दोबारा पार्टी ज्वाइन कर ली है और अब वह बीजेपी के पक्ष में हुंकार भर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button