बार चुनाव में अधिवक्ता प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

फतेहपुर-बाराबंकी। दि बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर काफी गहमा गहमी का महौल बन गया है। अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं से संपर्क साधने के साथ लुभावने वादे करने शुरू कर दिए है। शुक्रवार को मतदान व परिणाम के पश्चात स्थिति साफ हो जाएगी।
मालुम हो कि फतेहपुर के दि बार एसोसिएशन के चुनाव व परिणाम शुक्रवार की देर शाम तक आ जाएगें। अधिवक्ता प्रत्याशियों ने रात दिन एक कर अपनी साथी अधिवक्ताओं के घर जाकर वकीलों के कल्याण व हित की बात कर अपने पक्ष में मतदान करने का सिलसिला जारी रहा। अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप निगम, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा व शशेन्द्र श्रीवास्तव के बीच त्रिकोणीय लडाई है वही महामंत्री पद पर कृष्ण कुमार मिश्र व संजय सिंह मैदान में है इसी तरह उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर सत्यदेव गुप्ता व कुलदीप वर्मा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। वकीलों ने अपने समर्थकों के साथ संपर्क शुरू कर दिया है।

वकीलों का उत्पीड़न नही किया जाएगा बर्दाश्त : अजय शुक्ल
फतेहपुर-बाराबंकी। बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर पूर्व अध्यक्ष व सदस्य अजय कुमार शुक्ल ने बार के सभी अधिवक्ताओं से ब्रहस्पतिवार को सम्पर्क किया। उन्होने कहा कि वकील हित में जो भी कार्य है उनके लिए जोरशोर कार्य किया जायेगा। वकीलों का उत्पीडन किसी भी हालत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के लिए सरकार से मांगकर उसको जल्द से जल्द लागू कराने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर हरनाम सिंह वर्मा, राजीव नयन तिवारी, रामऔतार गौतम, बृजेश मिश्रा, रामसांवले मिश्रा, हरीश कुमार मौर्या, प्रेमचन्द्र पाल, रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, पौरूष श्रीवास्तव, नफीस अहमद, ज्ञानू सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button