साहसी विनम्र और मितब्ययी होता है स्काउट गाइड …

बड्डूपुर (बाराबंकी) विकासखंड निंदूरा के अंतर्गत मंगलवार को डाॅ०रामकुमार निर्मला गिरि पब्लिक इण्टर कालेज डफरपुर बड्डूपुर में भारत स्काउट एवं गाइड के त्रिदिवसीय कब-बुलबुल प्रथम-द्वितीय चरण व स्काउट- गाइड द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर-आयोजन में डाॅ० आर० के० गिरि जिला मुख्यायुक्त (स्काउट-गाइड ) जी ने ध्वज- शिष्टाचार की बेला पर अपने प्रेरक उद्बोधन में स्काउट-गाइड के साहसी-विनम्र व मितव्ययी होता है जिसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता पर बल दिया। जिसमें शिविर संचालक व प्रशिक्षक प्रमोद कुमार अ०रि०प०,जिला कब कमिश्नर एवं रामचन्द्र गुप्ता, एच० डब्ल्यू०बी०,प्रादेशिक प्रतिनिधि( स्काउट), आकाश भार्गव ट्रेनर काउंसलर सह प्रशिक्षक में पारुल शर्मा,लाइबा खान, सुनीता वर्मा, पलक वर्मा , काजल सोनी ,राहुल वर्मा अश्विनी आदि ने प्रशिक्षण में विशेष योगदान किया।
कब -बुलबुल की जलेबी दौड़, गुब्बारा दौड़,गुड टर्न आफ़ द डे में ज्योति,जशी, सौम्या,विवेक, कृष्णा,आदर्श,कार्तिक गुप्ता, अंकिता गुप्ता,अर्थ पटेल,नजमुल हसन अंशराज ,आयुष बेहतर प्रदर्शन किया व स्थान बनाया पुरस्कृत हुए।
आजके प्रमुख प्रशिक्षण गतिविधियों में कब ग्रीटिंग, पशु-पक्षी बोली,रंग-फल-सब्जियों-पेड़-पौध-फसल की जानकारी व पर्यावरणीय सोच ,बटन-टाॅ॑कना, स्वास्थ्य के लिए व्यायाम आहार,ध्वज परिचय, मुखौटा,गाॅ॑ठ-बंधन,सिग्नलिंग, सीटी संकेत ,टेण्टपिंचिंग,बिना बर्तन भोजन बनाना सिखाया गया‌।
संजना जुही काजल गुप्ता, अंशुमा, संगम, सौम्या, शिखा,जानकी जान्हवी नाजमीन शालू व संजना ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया, नेतृत्व कौशल व आत्मरक्षा के भी गुण सीखे‌।

Related Articles

Back to top button