देश भर में श्री अमरनाथ यात्रा के लिए शुरू हुआ अग्रिम पंजीकरण

जम्मू। श्री अमरनाथ यात्रा का आगाज आज से हो गया है जबकि यात्रा का पहला जत्था 29 जून को जम्मू से रवाना होगा। इस वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा के लिए आज से देश भर अग्रिम यात्री पंजीकरण शुरू हो गया है। आज भोले बाबा के भक्त जम्मू शहर के बैंक की विभिन्न शाखाओं में पंजीकरण कराने के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं। जबकि जिन भोले के भक्तों ने जयघोष लगाते हुए पंजीकरण हासिल किया वो यात्रा की तैयारियों के लिए घर की ओर रवाना हुए।

ज्ञात रहे कि जम्मू-कश्मीर के लिए पीएनबी, एसबीआई और जेके बैंक की 21 शाखाओं में पंजीकरण प्रक्रिया होगी। पंजीकरण के लिए यात्री को स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र बनवाना अनिवार्य है। 13 वर्ष से कम, 70 वर्ष से अधिक और छह हफ्ते की गर्भवती महिला को यात्रा के लिए अनुमति नहीं मिल पाएगी। जबकि यात्री देशभर में जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक की 540 शाखाओं में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार, अग्रिम यात्री पंजीकरण के लिए जम्मू-कश्मीर में जेके बैंक की डोडा, बख्शीनगर, गांधीनगर, रेजीडेंसी रोड, बिलावर, पुंछ, राजोरी, रामबन, कर्ण नगर श्रीनगर, उधमपुर मेन और किश्तवाड़ शाखाओं को अधिकृत किया गया है। जबकि पीएनबी बैंक शाखाओं में अखनूर, जम्मू, रिहाड़ी चौक-69, बीसी रोड रिहाड़ी, कॉलेज रोड कठुआ, होटल अंबिका कटड़ा, मेन बाजार रियासी, वार्ड-2 नेशनल हाईवे सांबा और एसबीआई की बैंक शाखा में जम्मूतवी को अधिकृत किया गया है। लद्दाख के लिए लेह की जेके बैंक की शाखा में यात्री पंजीकरण की सुविधा होगी।

Related Articles

Back to top button