एडीओ पंचायत संदीप कुमार ने किसानों से कहा तीन दिन रुको गांव में बैठक कर समस्या का निदान किया जाएगा

   मछरेहटा / सीतापुर। ब्लाक मछरेहटा क्षेत्र की बड़ी ग्राम पंचायत मिर्चोडी के लगभग दो दर्जन किसान ब्लॉक मुख्यालय मछरेहटा पहुंचकर खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा को मिलकर एक प्रार्थना पत्र आवारा पशुओं को लेकर सौंपा भारतीय सेना से रिटायर्ड दिनेश प्रकाश सिंह फौजी ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में आवारा पशुओं से पूरे गांव का किसान परेशान है मेरा लगभग 20 बीघा गन्ने का खेत चारागाह के रूप में बना दिया कई बार विकासखंड मछरेहटा में प्रार्थना पत्र दिए गए अभी कुछ समय पूर्व ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन के अंदर गांव के किसानों ने सैकड़ो पशुओं को बंद किया था जिसकी सूचना पाकर ग्राम सचिव रणविजय सिंह ने उन पशुओं को ब्लॉक क्षेत्र में बनी हुई अस्थाई गौशालाओं में भेजा था दिनेश प्रकाश सिंह फौजी के साथ सत्येंद्र सिंह, त्रिवेंद्र सिंह ,भगवान दीन , चंद्रिका प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया की जो आवारा पशु अन्य जगह बनी गौशालाओं में बंद किए गए थे उन पशुओं को गौशाला से छोड़ दिया जाता है जिससे गांव के जानवर गांव में ही बने रह कर किसानों की फसलों काफी नुकसान हो रहा है ग्राम पंचायत में में अस्थाई गौशाला का निर्माण किया जाए किसानों को समझाते हुए खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने एडीओ पंचायत संदीप कुमार ग्राम सचिव रणविजय सिंह को तत्काल किसानों के सामने बुलाया और निर्देषित किया जो आवारा पशु ग्राम पंचायत में है उन्हें पकड़वाकर गौशालाओं में भेजा जाए वही आए हुए किसानों से कहा की चुनावी अधिसूचना जारी है फिलहाल चुनाव तक आप लोग धैर्य रखें चुनाव के बाद यदि जमीन राजस्व विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत में मिलती है तो गौशाला का निर्माण कराया जाएगा इस अवसर पर राजवीर सिंह , त्रिवेंद्र सिंह , सुरेंद्र सिंह , भगवान दीन , सुनील पाल , कमलेश , बालक , बेनी राम , जयपाल , रजनीश आदि सभी ने गौशाला बनाए जाने की मांग की ।

Related Articles

Back to top button