एडीओ पंचायत ने किया कूड़ा घर की जांच

हैदरगढ़ बाराबंकी। विकास खण्ड़ अन्तर्गत बम्हरौली आइमा गांव में हो रहे कूड़ा घर निर्माण में ग्रामीणों द्वारा घटिया निर्माण का आरोप लगाया था। बुधवार को एडीओ पंचायत मौके पर जाकर निर्माण की बारीकी से जांच किया तो मामला सत्य पाया। जिसके बाद एडीओ पंचायत ने जिम्मेदार को फटकार लगाते हुए घटिया, ईट और समाग्री को तत्काल हटाने का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत ग्राम पंचायत कोलवा के बम्हरौली आइमा गांव में ग्राम प्रधान द्वारा कूड़ा घर का निर्माण कराया जा रहा है।

जिसमें मानकों को दरकिनार करते हुए दोयम दर्जे की पीली ईंटों का प्रयोग धडल्ले से हो रहा था। जब उक्त बात की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को हुई तो इसकी मौखिक शिकायत ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों से किया साथ उक्त कूड़ा घर की खबर समाचार पत्रो में प्रमुखता से प्रकाशित हुई। खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया ब्लाक प्रशासन जांच हेतु मौके पर गया तो मामला पूर्ण रूप से सत्य पाया। जिसके बाद एडीओ पंचायत संजय कुमार ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए मौके से तत्काल घटिया ईट हटाकर गुणवत्ता पूर्ण ईट मंगाने कीे बात कही और यह भी कहा कि यदि घटिया सामग्री से निर्माण हुआ तो कार्यवाही निश्चित रूप से की जाएगी।

Related Articles

Back to top button