बिहार में चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल शुरू

पटना। बिहार में चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल शुरू हो गया है। इसके तहत प्रदेश में तैनात 10 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है।

गरिमा मलिक को राजधानी पटना की नई आईजी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को गृह विभाग की ओर से 10 आईपीस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की गई है।

इसमें गरिमा मलिक को पटना आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह शिवदीप लांडे तिरहुत रेंज के आईजी बनाए गए हैं।

राकेश राठी को आईजी मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। छपरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा और बेगूसराय में भी नए डीआईजी को कमान सौंपी गई है।

Related Articles

Back to top button