कांकेर । जिला मुख्यालय के जनकपुर वार्ड में बिना अनुमति के मतदान केंद्र से महज 70 मीटर की दूरी पर खोले गये भाजपा चुनाव कार्यालय को प्रशासन ने सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिकायत पर प्रशासन की उडऩदस्ता टीम ने मौके पर पहुंचकर भाजपा चुनाव कार्यालय सील करने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी के बैनर पोस्टर भी हटा दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 05 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा 09 अक्टूबर को कर दी है। इसमें पहले चरण का मतदान 07 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान सम्पन्न किये जायेंगे। इसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वही 05 राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 03 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही 05 चुनावी राज्यों में आदर्श आचार सहिंता लागू है।