मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर प्रशासन जुटा, सीडीओ ने की बैठक

हमीरपुर : विकास भवन स्थित कल्पवृक्ष सभागार में सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में सभी ब्लाकों की स्वीप कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में सीडीओ ने जानकारी दी कि ग्राम स्तर पर तैनात सरकारी तंत्र द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। ग्राम स्तर पर सबसे बुजुर्ग मतदाता को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। समूह की महिला मतदाता को बूथ तक लाने व महिला मतदाता प्रतिशत बढ़ाने को रणनीति बनाई गई। बैठक में जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी शांतनु कुमार, परियोजना निदेशक साधना दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी ब्रजेश कुमार शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी, समस्त सहायक पंचायत अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button