ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने में प्रशासन हो रहा फेल

महोली (सीतापुर )। एक तरफ जहां सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करके यातायात नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने में प्रशासन फेल हो रहा है।हालत यह है कि ओवरलोड वाहन चालक सवारियों को भूसे की तरह भरकर व भारी वाहन ट्रक चालक गन्ने से भारी ट्रैकों को सड़कों पर बेखौफ दौड़ा रहे हैं। वही परिवर्तन दल के अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं शासनादेश में ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं इसके तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को सीज करने के साथ ही चालक का ड्राइवर ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।

जानकारी हो कि पिछले दिनों धौरहरा सांसद जब पिसावा से कंबल वितरण करके वापस जा रही थी तब पिसावा मार्ग पर ओवरलोड गन्ना भरे ट्रैकों की जाम लगने से सांसद का काफिला फस गया था जिस पर सांसद ने एआरटीओ और कोतवाल को फोन करके बुला लिया था जिसके बाद यात्री कर अधिकारी शहफर किदवई द्वारा कई वाहनों का चालान तथा कुछ वाहनों को चीज किया गया था लेकिन समय बीतने के साथ ही फिर सिस्टम फेल हो गया है इस लापरवाही से ओवरलोड करने वाले वाहनों के हौसले बुलंद हो गए हैं हालात यह है कि सड़कों पर यह ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं जो किसकी जिंदगी पर भारी पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।

Related Articles

Back to top button