पीएम के आगमन पर प्रशासन अलर्ट, तीन दिन के लिए जिला नो फ्लाइंग जोन घोषित

हमीरपुर : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तीन दिन के लिए पूरे जिले को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। आगामी 15 से 17 मई तक जिले में पतंग, गुब्बारे व ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।
जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा द्वारा पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई कि आगामी 17 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राठ स्थित बीएनवी इंटर कालेज में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री की जनसभा के समय विभिन्न आतंकवादी संगठन से जीवन का भय है तथा विभिन्न विरोधी राजनैतिक विचारधारा/समूहों द्वारा गुब्बारों, ड्रोन व पतंग आदि के माध्यम से विरोध किए जाने की संभावना से इन्कर नहीं किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 से 17 मई संपूर्ण जनपद को नो-फ्लाइंग जोन घोषित करने का अनुरोध किया गया। आपराधिक व अराजकतत्वों द्वारा ड्रोन कैमरा व अन्य उड़ने वाले उपकरणों के प्रयोग की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिसके चलते जिलाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन कैमरा व अन्य उड़ने वाले उपकरणों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी नियम का पालन नही करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button