मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट

अधिकारियों ने किया हैलीपैड व सभास्थल का निरीक्षण

उन्नाव। शहीद गुलाब सिंह लोधी के पैतृक गांव चंद्रिका खेडा में स्थापित उनकी प्रतिमा का अनावरण करने मुख्यमंत्री आगामी 13 मार्च को पहुंच सकते हैं। सीएम के संभावित दौरे को देखते जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिया। सोमवार को बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, डीएम गौरांग राठी व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना कार्यक्रम स्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया। जहां उन्होंने हेलीपैड व सभास्थल के लिए स्थान का चयन कर स्थलीय निरीक्षण भी किया। इसके बाद मातहतों को निर्देश दिए।

फतेहपुर चौरासी विकास खंड क्षेत्र के चंद्रिका खेड़ा गांव में स्थापित शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए मुख्यमंत्री का संभावित दौरा 13 मार्च को होना है। सीएम के आने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखा। गांव में हर तरफ साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
सीएम के दौरे को देखते हुए सोमवार को डीएम व एसपी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, ठाकुर जी महाराज महाविद्यालय, चन्द्रिका खेड़ा गांव स्थित नवोदय विद्यालय आदि जगहों पर हेलीपैड बनाने व सभास्थल के लिये जगह का निरीक्षण किया। सभी जगहों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सहमति होने पर नवोदय विद्यालय में ही हेलीपैड व जनसभा स्थल बनाने की योजना पर मुहर लगाई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवोदय विद्यालय से चंद्रिका खेड़ा गांव पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे। निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा , एसडीएम नम्रता सिंह, तहसीलदार साक्षी राय सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button