जारी हुए सीएसआईआर एसओ और एएसओ भर्ती के लिए एडमिट कार्ड, यहाँ जाने एग्जाम डेट और पूरी डिटेल्स…

नई दिल्ली। सीएसआईआर एसओ और एएसओ भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। कॉउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की ओर से सेक्शन ऑफिसर एवं असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर भर्ती एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं। यह ऑफिशियल वेबसाइट https://www.csir.res.in पर जारी किए गए हैं। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। इसके बाद ही वे प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे।

सीएसआईआर एसओ और एएसओ भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट csir.res.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “सीएसआईआर में सेक्शन ऑफिसर एवं असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर अधिकारी के पद के लिए स्टेज- I (पेपर I और पेपर II) परीक्षा के शेड्यूल और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा। अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट कर लें।

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
अगर किसी उम्मीदवार को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड/ चेक करने में कठिनाई आ रही तो है, तो वह हेल्प डेस्क नंबर 07969049955 पर संपर्क कर सकता है। बता दें कि सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों के लिए फेज I परीक्षा, जिसमें पेपर I और पेपर II शामिल हैं, 5 फरवरी से 20 फरवरी, 2024 तक आयोजित होने वाली है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट में पेपर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक।

Related Articles

Back to top button