एडीएम प्रशासन ने की नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा

अपर जिला अधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी सफाई व पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें साथ ही सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें|

अपर जिला अधिकारी प्रशासन/ प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय रेनू सिंह ने अधिशासी अधिकारियों व परियोजना अधिकारी डूडा के साथ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की |उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी अपनी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था करें| उन्होंने निराश्रित गोवंशों के लिए बनाए जा रहे गौआश्रय स्थलों के निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की| उन्होंने गृह कर व जलकर अधिरोपण व वसूली की स्थिति की समीक्षा भी की साथ ही 15वें वित्त आयोग की अवशेष धनराशि पर कराए जाने वाले कार्यों पर दिशा निर्देश दिए|

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने प्रधानमंत्री स्व: निधि योजना, सोशल प्रोफाइलिंग, शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, कर्मचारियों की देयता की स्थिति, आडिट आपत्तियों के निस्तारण की स्थिति व एसटीपी के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की| उन्होंने आगामी त्योहारों में विशेष सफाई व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए|
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मोहित कुमार सहित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत आदि उपस्थित रहे|

Related Articles

Back to top button