एडीजी जोन प्रयागराज ने की चुनावी बैठक, बोले शीघ्र जमा कराएं शस्त्र

हमीरपुर : बुधवार को कलेक्ट्रेट के कलाम सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने शीघ्र शस्त्रों को जमा कराने के निर्देश सभी थानाध्यक्षों को देते हुए अपराधी किस्म के लोगों पर नजर बनाए रखने को कहा।
बैठक में एडीजी जोन ने सभी को निर्देशित किया कि सीएपीएफ, पीएसी व होमगार्ड के रुकने की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए। रुकने वाले स्थानों पर सफाई, शौचालय तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए। मतदान को प्रभावित करने वाले अराजकतत्वों की पहचान कर उन्हें पाबंद किया जाए। साथ ही हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया जाए। शस्त्र धारकों से जल्द से जल्द शस्त्र जमा करा लिए जाएं। मादक पदार्थ, अवैध शराब का निष्कर्षण व बिक्री करने वालों व अवैध शस्त्रों का निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इंटरनेट मीडिया पर निगरानी की जाए और किसी भी भ्रामक खबर का तत्काल खंडन किया जाए। मतदान जागरूकता अभियान चलाया जाए। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button