नए कानून को लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक

बड्डूपुर ( बाराबंकी) सोमवार को बाराबंकी के कुर्सी थाने पर पहुँचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसबी शिरोडकर उन्होंने1 जुलाई से लागू न‌ए कानून व्यवस्था को आम जनमानस तक बेहतर ढंग से समझाने के लिए पहुँचे थे ।उनके साथ बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव सिन्हा सीओ फतेहपुर डॉ0 बीनू सिंह रही मौजूद ।
श्री शिरोडकर ने बताया अपराध पर पूर्ण नियंत्रण को कम करने से संबंधित यह कानून जो दंडात्मक प्रक्रिया को हटाने और न्याय दिलाने पर आधारित है।

भारतीय चिंतन पर आधारित न्याय प्रणाली को सोमवार 1 जुलाई 2024 से पूरे भारत में लागू कर दिया गया ।भारतीय न्याय संहिता 2024 के तहत न‌ए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए न‌ए कानून लागू में आनलाइन एफआईआर, जीरो एफआईआर, सामुदायिक सेवा, वीडियो मोबाइल रिकॉर्डिंग, अपराध से अर्जित धन की वसुली,अभियोजन की वापसी, पुलिस रिपोर्ट की आपूर्ति, पुलिस जांच, फास्ट ट्रैकिंग प्रक्रियाएं जिसमें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत सत प्रतिशत पीड़ित को न्याय दिलाने से संबंधित होगा।

भारतीय न्याय संहिता के तहत सरकार का अथक प्रयास की, दण्ड की वजाय न्याय पर ध्यान, सबके साथ समान व्यवहार,
भारतीय संविधान की मूल भावना के साथ निर्मित पर लागू होगा ।

सोमवार को कुर्सी थाने पहुँचे एडीजी ने बताया की लागू इस न‌ए भारतीय न्याय संहिता में महिलाओं के लिए विषेश अधिकार दिया गया है महिला से संबंधित अपराध में आजीवन कारावास या मृत्यु दंड लागू है इससे महिला उत्पीड़न पर अंकुश लगेगा । इस मौके पर नवांगतुक कुर्सी थाना प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई कालिका प्रसाद, तेजबहादुर सिंह, गौरव सिंह, परमेंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button