अपर मुख्य सचिव वित्त एवं माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार अब गृह विभाग की बागडोर भी संभालेंगे…

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव वित्त एवं माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार अब गृह विभाग की बागडोर भी संभालेंगे। भारत निवार्चन आयोग ने राज्य सरकार की ओर से भेजे गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नामों के पैनल में से उनके नाम पर मुहर लगा दी है। 

आयोग की सहमति मिलने के बाद नियुक्ति विभाग ने मंगलवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। दीपक कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह 17 मई 2010 से 14 जून 2012 तक गृह विभाग में सचिव पद पर तैनात रह चुके हैं। लखनऊ से बाहर होने के कारण दीपक कुमार एक-दो दिन बाद अपर मुख्य सचिव गृह का पदभार संभालेंगे।

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश, बिहार समेत छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का निर्देश दिया था। इस आधार पर कि वे मुख्यमंत्री कार्यालय में भी अहम पदों पर तैनात हैं। 

आयोग के निर्देश के अनुपालन में राज्य सरकार ने सोमवार को प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को हटाकर गृह विभाग को चार्ज मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को दे दिया था। इसके साथ ही गृह विभाग में नए अधिकारी की तैनाती के लिए सरकार ने तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नामों का पैनल निर्वाचन आयोग को भेजा था। 

पैनल में दीपक कुमार के अलावा वर्ष 1993 बैच के आईएएस अधिकारी व प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण आलोक कुमार द्वितीय और 1998 बैच के आईएएस अधिकारी व प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान के नाम भी शामिल थे। 

आयोग की ओर से दीपक कुमार के नाम पर सहमति जताए जाने के बाद नियुक्ति विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

Related Articles

Back to top button