बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बीपीएससी के नवनियुक्त शिक्षकों से की बात

भोजपुर। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आज कल रोज किसी न किसी स्कूल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। केके पाठक के कड़े तेवर से स्कूल के नवनियुक्त शिक्षक से लेकर प्रधानाध्यापक तक वाकिफ हैं। इसी क्रम में इस बार केके पाठक भोजपुर के एक ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंचे थे लेकिन इस बार उनका अंदाज अलग ही दिख रहा था। एकदम नरम मूड में दिख रहे थे। पूरी तरह से मजाकिया मूड में दिख रहे थे।

ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंचते ही केके पाठक नवनियुक्त शिक्षकों से हंसी मजाक करते हुए बात करने लगे। हालांकि, वह निर्धारित समय से थोड़ा लेट हो गए थे जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी। केके पाठक ने शिक्षकों से बात करते हुए पूछा कि यहां अरवल के रहने वाले कौन हैं तो कुछ महिला शिक्षकों ने हाथ उठाया।

लेकिन केके पाठक ने जैसे ही पूछा कि बिहार के बाहर रहने वाले कौन कौन हैं तो इसपर अधिकांश महिला नवनियुक्त शिक्षकों ने हाथ उठा लिया। एक समय के लिए केके पाठक भी हैरान रह गए और सोच में पड़ गए।

बिहार में डर तो नहीं लग रहा?: केके पाठक
हालांकि, इसके बाद केके पाठक ने हंसी मजाक के अंदाज में सभी नवनियुक्त शिक्षकों से बात करना शुरू किया। उन्होंने पूछा कि बिहार में कैसा महसूस हो रहा है, इसपर महिला शिक्षकों ने जवाब देते हुए कहा कि सर बहुत अच्छा। फिर उन्होंने पूछा कि बिहार को लेकर जो भ्रांतियां थी वह दूर हो गई न? इस पर सभी शिक्षकों ने कहा कि जी सर।

फिर केके पाठक ने कहा कि आपलोग अपने अभिभावक को बता दीजिए कि सब कुछ सही चल रहा है यहां। जैसा आपलोग सोच रहे थे वैसा कुछ भी नहीं है। केके पाठक ने कहा कि यह ट्रेनिंग सेंटर तो इंटेरियर में है फिर भी सबकुछ सही है।

सैलरी को लेकर केके पाठक ने दिया भरोसा
केके पाठक ने कहा कि आपलोग चिंता मत कीजिए, जैसे ही आपलोगों की ट्रेनिंग पूरी होगी वैसे ही आपलोगों की ज्वॉइनिंग हो जाएगी। हमलोग यह भी कोशिश कर रहे हैं कि आपलोगों की सैलरी भी दिसंबर में आ जाए। इसके बाद केके पाठक ने प्रिंसिपल से कहा कि अगर इनका अकाउंट खुल गया है तो चेकबुक भी 15 दिन के भीतर दिलवा दीजिए।

पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल को भी संभालना हैः केके पाठक
केके पाठक ने सभी शिक्षकों से कहा कि पढ़ाई की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए बच्चों को पढ़ाना है। स्कूल के रखरखाव को भी देखना है। उन्होंने कहा कि आपलोग कमजोर बच्चे पर विशेष ध्यान दें।

Related Articles

Back to top button