अपर महाधिवक्ता ने छात्र छात्राओं को वितरित किए गए स्मार्ट फोन

हमीरपुर : श्री हीरानन्द परास्नातक महाविद्यालय बिवांर में मुख्यमंत्री स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत बीए/बीएससी में फाइनल वर्ष के 200 से अधिक छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता, क्षेत्रीय विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा स्मार्टफोन बांटे गए। फोन पाते ही छात्र खुशी में झूम उठे।

प्रदेश सरकार द्वारा छात्र एवं छात्राओं को डिजिटलीकरण और आनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जाने की योजना के तहत आज दिन रविवार को हीरानन्द परास्नातक महाविद्यालय में कार्यकम का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता महेश चंद्र चतुर्वेदी,क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी,जयंती राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष,वीर नारायण राजपूत ब्लाक प्रमुख,करन सिंह राजपूत जिला पंचायत सदस्य महाविद्यालय प्रबधंक जीवेंद्र कुमार पाठक,राजाराम तिवारी प्रबधक हीरानन्द इंटर कालेज भाजपा युवा नेता अभिषेक तिवारी जनसेवक ने सर्वप्रथम संयुक्त रूप से मिलकर माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इसके बाद महाविद्यालय में अध्ययनरत बीए/ बीएससी के फ़ाइनल वर्ष के मुख्य अतिथि महेश चंद्र चतुर्वेदी अपर महाधिवक्ता,मनीषा अनुरागी विधायक राठ, जयंती राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष सहित आये सभी मुख्य अतिथियों ने 200 से अधिक छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन किए वितरित किये।छात्र एवं छात्राएं स्मार्टफोन पाते ही खुशी में झूम उठे। इस मौके पर अपर महाधिवक्ता ने सरकार की मंशा को व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा है कि हर युवा के हाथ में एंड्रॉयड फोन हो जिससे लोग आधुनिक भारत की आधार शिला रखें वही विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी अपने अपने विचार पेश किए।इस मौके पर राजेश कुमार शुक्ला शासकीय अधिवक्ता,अवधेश शर्मा महामंत्री विश्व हिंदू परिसद,अनुराग तिवारी,शैलेन्द्र तिवारी,राजू पाठक,भरत विश्वकर्मा लाला पंड़ित,रामसजीवन शुक्ला, हिमांशु कुमार सहित महाविद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button