एचएसएससी ग्रुप डी सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से समूह “डी” पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2023 का आयोजन 21 एवं 22 अक्टूबर 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों के जारी किये गए हैं जिन्होंने इस भर्ती में भाग लेने के लिए तय तिथियों में आवेदन किया था।

सीईटी प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी किये गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप डी सीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे एडमिट स्वयं ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की असुविधा हो रही है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एचएसएससी ग्रुप डी भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको Download admit card for GROUP-D written examination (21.10.2023 and 22.10.2023) लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
अब आपको अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसको डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
एचएसएससी सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का आयोजन 21 एवं 22 अक्टूबर 2023 को दो शिफ्ट में किया जायेगा। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 10 बजे से 11:45 तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 4:45 तक आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट के लिए उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर सुबह 8 बजे से 9 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 1 से 2 बजे तक केंद्र पर रिपोर्टिंग करना अनिवार्य होगा।

उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button