अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा ने चुनाव लड़ने की अपनी मंशा जाहिर की

मुरादाबाद। अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा ने चुनाव लड़ने की अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी जहां से टिकट देगीं, मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं। उन्होंने सपा महासचिव आजम खां के बारे में कहा कि उन्होंने गरीबों की जमीन को छीनकर जो अन्याय किया है,उसकी सजा उन्हें मिल रही है। रामपुर की जनता को आजम के जुल्मों से आजादी मिली है। इसका श्रेय उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी दिया। बोलीं, वह मेरे भाई हैं। उन्होंने मेरी लाज बचाई। प्रदेश की सभी माता- बहनों को आज अपनी सुरक्षा का अहसास है।

अभद्र टिप्पणी के मामले में गुरुवार को कोर्ट में हाजिर होने आईं जयाप्रदा ने दैनिक जागरण से बातचीत की। कहा कि कई माह से वह अस्वस्थ थीं। उनकी मां का भी देहांत हो गया है। इस सदमे से वह बाहर आती, उसी दौरान उनकी भाई की तबीयत खराब हो गई। भाई के इलाज के लिए वह कई माह से विदेश में थी, जिसकारण कोर्ट में बयान दर्ज कराने नहीं आ सकी।

आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह भाजपा की कार्यकर्ता हैं। टिकट का फैसला भाजपा का शीर्ष नेतृत्व करेगा।

मुरादाबाद से चुनाव लड़ने के सवाल पर जयाप्रदा ने कहा कि पूर्व सांसद सर्वेश सिंह उनके भाई हैं। संकट में उन्होंने बहुत मदद की है। हमारा रिश्ता भाई-बहन है। मैं अपना टिकट नहीं तय कर सकती हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। आज पूरी दुनिया भारत की ताकत का अहसास करती है।

उन्होंने अमर सिंह के बारे में भी कहा, उन्होंने सभी की मदद की है। मुझे राजनीति में उन्होंने स्थापित किया। गरीबों और महिलाओं के वह मददगार रहे। लेकिन अंतिम समय में अमिताभ बच्चन समेत उनके अपने भी साथ नहीं थे। इस बात का मुझे दुख है। उनकी कमी आज भी मुझे खलती है। दो बार मैं रामपुर से सांसद रही। वहां की जनता ने मेरे लिए खूब दुआं की है। रामपुर की जनता के साथ मैं हमेशा खड़ी रहूंगी। आज रामपुर विकास के पथ पर अग्रसर है। इस बात की मुझे खुशी है।

Related Articles

Back to top button