टोल प्लाजा कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करे प्रषासन: संतोष षुक्ला

प्रयागराज में पत्रकारों पर हुए लाठी चार्ज की घटना को लेकर बोले ग्रामीण पत्रकार एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष

बाराबंकी। प्रयागराज में स्थित टोल प्लाजा गन्ने नारीबारी में टोल कर्मियों द्वारा पत्रकारों पर जो लाठी चार्ज किया गया है। उसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा। उन्होने पत्रकारों पर जो फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया है उसको वापस करवाने और टोल कर्मियों पर कार्यवाही करने को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएषन आर पार की लड़ाई लड़ेगा। उक्त बात रविवार को देवा रोड स्थित गांधी भवन सभागार में जिलाध्यक्ष संतोष षुक्ला ने बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि गत् दिनों प्रयागराज जनपद में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएषन का जिला स्तरीय सम्मेलन था। उसी सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रयागराज सहित आस पड़ोस के जनपदों से सैकड़ो पत्रकार साथी गये थे। वहीं प्रयागराज के गन्ने नारीबारी टोल प्लाजा पर पत्रकारों और टोल प्लाजा कर्मियों के मध्य कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद टोल कर्मियों ने निहत्थे पत्रकारों पर लाठियों से हमला कर दिया।

उक्त घटना की जितनी भी निदा की जाये वह कम है। इस सम्बन्ध में पत्रकारों ने एक मुकदमा कोतवाली बारा में जाकर टोल कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था पुलिस ने घायल पत्रकारों का चिकित्सीय परीक्षण भी करवाया था। पुलिस ने मौके पर से पांच टोल कर्मियों को हिरासत में ले लिया था। लेकिन देर शाम पुलिस ने सभी टोल कर्मियों को छोड़ भी दिया। दूसरे दिन टोल कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने पत्रकारों पर एक फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर दिया। जैसे इस बात की जानकारी पत्रकारों को हुई तो पत्रकारों में आक्रोष व्याप्त हो गया था। जिलाध्यक्ष संतोष षुक्ला ने कहा कि अगर प्रयागराज जिला प्रषासन ने पत्रकारों के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमें को वापस नही लिया और टोल कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नही की तो आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी और धरना प्रदर्षन भी किया जायेगा। बैठक में मुख्य रुप से रामसरन मौर्या, मुकेष मिश्रा, दीपक सिंह सरल, बब्लू तिवारी, शेर बहादुर शेरा, सुषील कुमार, राम लक्ष्मण, विजय शंकर मिश्रा, प्रमोद यादव, अभिषेक सिंह, अजय तिवारी, अजय कुमार, सचिन गुप्ता आदि लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button