- सत्य साई के 98 वें जन्मोत्सव पर हुए विविध कार्यक्रम।
फोटो।
बाराबंकी।सत्यप्रेमी नगर स्थित वारिस चिल्ड्रेन्स एकेडेमी इण्टर कॉलेज में गुरुवार को श्री सत्य साई का 98वं जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
गुरुवार की सुबह पौने छः बजे ओमकारम् सुप्रभातं व वेदपाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। भक्तों ने हवन में 108 मंत्रों की आहुति दी। पेंटिंग व भजन गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।विजेताओ को पुरुस्कृत भी किया गया। साई भक्तो द्वारा नारायण सेवा के तहत निराश्रितों को भोजन के पैकेट वितरित किये गए।साई राम हमारा-साई राम हमारा,प्रणाम स्वीकार करो साई महादेवा,अच्च्युतं केशवम् साई दामोदरं ,श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा,मेरे घर के आगे साई नाथ तेरा मन्दिर बन जाए जैसे भजनों ने श्रोताओ को मन्त्रमुग्ध कर दिया।भजन के उपरांत साई सन्देश व महामंगल आरती सम्पन्न हुई। नन्हे-मुन्नों ने केक काटकर खुशियां बाटी।।इस अवसर पर सुरेश चंद्र त्रिवेदी , विजय आनंद बाजपेई,कमलेश शुक्ला, रघुवर दयाल द्विवेदी,आरके सोनी,पुनीत श्रीवास्तव,अनुराग मिश्रा ,अमित,शिवम सिंह, शिवा, चर्चित ,विप्रार्क बाजपेई,उत्कर्ष,रुद्र, कुमूदेश,अंकुर, अल्का,प्रियंका,दुर्गा सहित काफी संख्या में बच्चे व भक्त मौजूद रहे।
Back to top button