महिला की मौत पर भाकियू ने किया प्रदर्शन
सूरतगंज बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन के जिलाध्यक्ष रवि सिंह की अगुवाई में नसबंदी आपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत के मामले में चल रहा धरना प्रदर्शन तीन सदस्यीय कमेटी के जांच करने और हर सम्भव सरकारी सहायता के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है। मालूम हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में शुक्रवार को नसबंदी आपरेशन का कैम्प चल रहा था।जिसमें करीब डेढ़ दर्जन महिलाओं का आपरेशन किया गया। पीड़िता के परिजनों ने आपरेशन के कार्य में घोर लापरवाही का आरोप लगाया था।
दूसरे दिन भारतीय किसान यूनियन भदौरिया गुट के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पीडित परिजनो के साथ सी.एच.सी रामनगर में स्वास्थ्य कर्मियो की घोर लापरवाही के विरुद्ध धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। जिससे सी.एच.सी अधीक्षक सहित जिम्मेदार अधिकारी हलकान हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तहसीलदार सीमा भारती को भाकियू की ओर से मांग पत्र भी सौंपा गया। काफी मान मनौव्वल और प्रभारी चिकित्सक लव कुमार गुप्ता से मिले लिखित आश्वासन के बाद पीड़िता के परिजन और भाकियू भदौरिया गुट के लोगों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। जिसमें चार लाख रुपयों की आर्थिक मदद के साथ हर सम्भव सहायता दिलवाये जाने के आश्वासन सहित तीन सदस्यीय कमेटी से जांच करवाकर न्याय का भरोसा दिया। रामनगर प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पाण्डेय ने समझौता करवायें जाने में प्रमुख भूमिका निभायी। प्रभारी चिकित्सक गुप्ता का कहना था कि शान्ती देवी पत्नी अमरेश कुमार की हालत आपरेशन के शुरुवात में ही बिगड़ गयी थी जिन्हें तत्काल आपरेशन कार्य को रोककर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परंतु उक्त महिला की रास्ते में ही मौत हो गयी।