- आरोपी के पास बरामद हुआ,धमकी में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन
बाराबंकी। रविवार को बरौनी ग्वालियर एसप्रेस मे बम होने कि भ्रामक सूचना देने के आरोपी 34 वर्षीय युवक को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक पत्नी से हुए झगड़े के बाद नाराजगी में आरोपी युवक ने ऐसी भ्रामक सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी थी। जिसके सम्बंध मे जानकारी देते हुए बाराबंकी जीआरपी थाना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने सोमवार को पत्रकारो को संबोधित करते हुए बताया कि रविवार को बरौनी-ग्वालियर एक्प्रेस को बम से उड़ाने की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त गुड्डू मन्सूरी पुत्र रहमातुल्ले निवासी बैरई थाना काल्पी जनपद जालौन का रहने वाला है। जिसे जीआरपी पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम विकाश कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी गुड्डू मंसूरी को कानपुर झांसी हाईवे पर स्थित दुर्गा मंदिर के पास थाना काल्पी जनपद जालौन से गिरफ्तार किया है। यहां पुलिस ने आरोपी के पास धमकी मे प्रयोग किया गया टच स्क्रीन वाला मोबाइल फोन बरामद किया है। जीआरपी पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी से हुए झगड़े के बाद उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। जिससे उसने ट्रेन में बम रखने की झूठी सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी थी।