इरफान के अनुसार, ये खिलाड़ी बनेगा इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें रहने वाली है। कोहली का रिकॉर्ड इंग्लिश टीम के खिलाफ अपनी सरजमीं पर दमदार रहा है। इसी वजह से इरफान पठान का मानना है कि किंग कोहली इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में सबसे बड़ा सिरदर्द साबित होंगे।

क्यों कोहली बनेंगे इंग्लैंड के लिए सिरदर्द
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए विराट कोहली की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, “विराट कोहली अपनी बेस्ट फॉर्म में लौट चुके हैं। यह इंडियन क्रिकेट और विराट कोहली के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। साउथ अफ्रीका में कोहली का प्रदर्शन लाजवाब था और उनकी पैरों की मूवमेंट भी कमाल की थी। वह अपने फुटवर्क के साथ आक्रामक रुख दिखा रहे थे और इसी की मदद से उनको इंग्लैंड सीरीज में रन बनाने में मदद मिलेगी।”

इंग्लैंड के खिलाफ ‘विराट’ कोहली
विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक खूब पसंद है। कोहली इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बल्ला थामकर अब तक कुल 50 पारियों में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान विराट ने 42.36 की औसत से 1991 रन जड़े हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जमा चुके हैं।

भारत में और शानदार है रिकॉर्ड
विराट कोहली का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ भारत में और भी जबरदस्त रहा है। किंग कोहली ने अपनी सरजमीं पर इंग्लिश टीम के खिलाफ कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज ने 56.38 की औसत से 1015 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button