संदेशखाली प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए संदेशखाली प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी राहुल पांडेय के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर सह मंत्री साक्षी गुप्ता के नेतृत्व में सौंपा।
संगठन की खेल संयोजक पूर्णिमा व प्रिया यादव ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र में महिलाओं के साथ कपट पूर्वक यौन शोषण तथा उनकी अस्मिता का हनन सत्ताधारी पार्टी कार्यालय में वहां की सरकार के संरक्षित अपराधियों द्वारा किया जा रहा है। साथ ही हिंदू घरों की नाबालिग युतियों व महिलाओं का भयपूर्वक अपहरण किया जा रहा है। बताया कि पीड़िताओं में अधिकांश महिलाएं पिछड़े व अनुसूचित वर्ग की हैं।

नगर मंत्री आलोक श्रीवास व तहसील संयोजक अभय प्रताप ने बताया बंगाल सरकार के खिलाफ अगर कोई विधायक अपनी बात विधानसभा में रखता है तो उनका माइक बंद कर दिया जाता है या फिर सदन से बाहर कर दिया जाता है। राष्ट्रीय छात्र शक्ति के प्रांत संयोजक अक्षय गहोई ने बताया कि यदि कोई पत्रकार अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी जाती है। जिसके कारण वहां से कई परिवार अन्य प्रदेशों में पलायन करने पर मजबूर हैं। एबीवीपी ने केंद्रीय एजेंसी से उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री निर्भय प्रताप, सपना, पूनम, आयुषी चित्रा, अनुज श्रीवास्तव, विमल यादव, वीरू शर्मा, समेत दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button