हमीरपुर : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा में बुन्देलखण्ड विश्वविद्याल की परीक्षाएं (विषम सेमेस्टर) संचालित है। इसमें जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों की बी०ए०, बी०एससी०, एम०ए०, एम०एससी०, बी०ए० एल०एल०बी०, बी०सी०ए०, बी०बी०ए० की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन पालियों में नकलविहीन शान्तिपूर्वक माहौल में संपन्न कराई जा रही हैं।
इस परीक्षा को सकुशल संचालित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की उड़न दस्ता टीम द्वारा समय-समय पर महाविद्यालय की परीक्षाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। गुरूवार को प्रातः कालीन पाली में कुल 160 परीक्षार्थियों में 03 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर की पाली में कुल 20 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा सांयकालीन पाली में कुल 676 परीक्षार्थियों में 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार तीनों पालियों में कुल 856 परीक्षार्थियों में 837 ने परीक्षा दी।