हमीरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई हमीरपुर के द्वारा विद्यार्थी परिषद के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा रंगमंच उत्सव कार्यक्रम तथा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी तथा विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता एवं मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस मौके पर फूलों की होली खेली गई और जमकर अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता ने कहा विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ छात्रों के हित में काम करता है। अंशुल विद्यार्थी ने कहा कि अध्यात्म के लिहाज से होली का त्योहार रंग, राग, उमंग, उत्साह और सामाजिक समरसता का अनुपम संयोजन है। होली रंग है और जहां रंग है, वहां अनुराग है। इस मौके पर निर्भय प्रताप, अक्षय गहोई, अभय सिंह, आलोक श्रीवास, चंदन पांडेय, करन यादव, विजय कुमार, शुभम श्रीवास, राहुल यादव, अनुज, विवेक परिहार, रामविलास, मोहम्मद दानिश, सुजल, अंकित चंदेल समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इस मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।