अब्‍दुल रज्‍जाक ने अनुष्‍का शर्मा को विराट की सफलता का श्रेय दिया

नई दिल्‍ली। विराट कोहली का वर्ल्‍ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज ने रविवार को वर्ल्‍ड कप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा और अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्‍दुल रज्‍जाक ने कहा कि विराट कोहली की सफलता के पीछे उनकी पत्‍नी अनुष्‍क शर्मा का बड़ा हाथ हैं। पाकिस्‍तानी टीवी चैनल पर वर्ल्‍ड कप पैनल का हिस्‍सा बने रज्‍जाक ने मजाक में कहा कि भारतीय बल्‍लेबाज की सफलता के पीछे उनकी पत्‍नी का हाथ हैं।

रज्‍जाक ने पाक खिलाड़‍ियों को लताड़ा
पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्‍दुल रज्‍जाक ने विराट कोहली की फिटनेस की तारीफ की और इसी की आड़ में पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों को जमकर लताड़ भी दिया।

विराट कोहली महानतम क्‍यों हैं? मैं आपको थोड़ा विस्‍तार से बताता हूं। हर कोई पूछता है कि कोहली कैसे वर्ल्‍ड क्‍लास खिलाड़ी बने। मगर वो जितनी मेहनत करते हैं, हमारे पाकिस्‍तान के कोई खिलाड़ी उसका 10 प्रतिशत भी नहीं करते। उनकी फिटनेस देखिए। जिस तरह वो दौड़ते हैं, वो अविश्‍वसनीय हैं। उन्‍हें पता है कि दो को तीन रन में कैसे तब्‍दील करना है।

आमिर ने बड़ी बात कही
पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर भी इस पैनल का हिस्‍सा थे। उन्‍होंने कहा कि अगर विराट कोहली कभी जिंबाब्‍वे, नीदरलैंड्स और नेपाल जैसी टीमों के खिलाफ मैच खेले होते तो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड अब तक तोड़ चुके होते। आमिर ने इस बहाने पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम पर तंज कसा।

अगर विराट कोहली नीदरलैंड्स, नेपाल, बांग्‍लादेश और जिंबाब्‍वे के खिलाफ सीरीज खेले होते तो अब तक सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ चुके होते। उन्होंने इन देशों के खिलाफ सीरीज नहीं खेली।

Related Articles

Back to top button