एबीवीपी ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया लोगों को जागरूक

हमीरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान चलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई और लोगों को जागरूक करने के साथ साथ जिला प्रशासन से भी रोजाना हो रहे हादसों को लेकर कोई ठोस इंतजाम करने की मांग की है।
संगठन मंत्री निर्भय सिंह ने बताया कि प्रशासन से जानकारी लेने पर पता चला है कि बीते तीन माह में सौ से अधिक मौत सड़क दुर्घटना से हुई हैं। जिले में लगातार सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। नगर मंत्री आलोक ने बताया कि बीते दिन विद्यार्थी परिषद मौदहा के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नही दिया। प्रतिदिन कोई न कोई कानपुर सागर हाईवे में सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहा है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। ताकि लोगों की जिंदगी बच सके। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री निर्भय सिंह, तहसील संयोजक अभय सिंह, उत्कर्ष कबीर, सुजल प्रजापति, पवन कुमार, अनुराग कश्यप, शौर्य शुक्ला, उमेश उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button