एआटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान

बदायूं। एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार ने म्याऊ-अलापुर रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने तीन ओवरलोड डंपर और एक रोडवेज जैसी बस पकड़ी। चारो वाहनों को सीज कर दिया गया। साथ ही 2.59 लाख का जुर्माना भी डाला है। दोपहर एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार वाहनों की चेकिंग करते हुए ककराला की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में एक रोडवेज जैसी बस आती दिखाई दी। उन्हाेंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाकर बस को भी रुकवा लिया। छानबीन के दौरान पता चला कि बस बुलंदशहर की है। उसे रोडवेज बस बनाकर बदायूं-दिल्ली रूट पर चलाया जा रहा था। एआरटीओ ने उसको सीज करते हुए उस पर 34 हजार रुपये का जुर्माना डाला है। एआरटीओ ने बताया कि बस मालिक के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए एआरटीओ बुलंदशहर को पत्र लिखा गया है।

Related Articles

Back to top button