आम आदमी पार्टी ने सोमवार को हरियाणा सरकार पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी ने देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बढ़ते पॉल्यूशन की वजह हरियाणा को बताया है। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को कहा कि पंजाब राजधानी से 500 किलोमीटर दूर है और हरियाणा 100 किलोमीटर दूर है। आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने साल 2014 से सत्ताकाबिज मनोहर लाल खट्टर की सरकार द्वारा किए गए प्रदूषण विरोधी उपायों के एनालिसिस होना चाहिए।

पंजाब 500 किलोमीटर दूर …
उन्होंने एक प्रेस कांफेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘ लगभग 500 किलोमीटर दूर पंजाब में पराली जलाई जा रही है और 100 किलोमीटर हरियाणा में पराली जलाई जा रही है। साल 2014 से मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार प्रदूषणी विरोधी उपयों का एक एनालिस्स होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण 31 प्रतिशत कम हुआ है।

बीते 8 सालों में सबसे अच्छी रही वायु गुणवक्ता
प्रियंका ने आगे कहा, ‘आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 में केंद्र सरकार ने माना कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता पिछले आठ वर्षों में सबसे अच्छी रही है।सीएक्यूएम डेटा से यह भी पता चलता है कि पंजाब में पराली जलाने में 50-67 प्रतिशत की कमी आई है।’

सीएम ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली सोमवार को भी वायु गुणवक्ता बेहद गंभीर कैटेगरी में दर्ज की गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने एयर पॉल्यूशन को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इसमें मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद हैं।

कुछ हफ्तों तक गंभीर AQI
गौरतलब है कि दिल्ली के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (EWUS) ने आशंका जताई है कि आगामी कुछ हफ्तों तक दिल्ली की वायु गुणवक्ता गंभीर स्तर पर रहेगी।

Related Articles

Back to top button