आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय के सुभाष पार्क में आज बैठक कर की लोकसभा चुनाव के परिणामों की समीक्षा

चंदौली। आज आम आदमी पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि तमाम कठिन परिस्थितियों के बावजूद आम आदमी पार्टी के तीन सांसद चुनकर संसद में गए। आम आदमी पार्टी को रोकने की तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली में आम आदमी पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ा। गठबंधन धर्म निभाते हुए कोई सीट न मिलने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को सपोर्ट किया जिसकी वजह से इंडिया गठबंधन के 43 प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे। जनपद चंदौली में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को सहयोग किया तथा उनका जमकर प्रचार किया। जिससे श्री वीरेंद्र सिंह चुनाव जीते। इससे यह स्पष्ट होता है कि आने वाला दिन आम आदमी पार्टी का है।

2029 के चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने को तैयार है क्योंकि आम आदमी को पता चल चुका है कि फ्री बिजली, फ्री पानी, वर्ल्ड क्लास बेहतरीन स्कूल जिसमें फ्री शिक्षा मिलती हो, हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक जिसमें हर तरह की दवाइयां फ्री हों, हर तरह के टेस्ट फ्री हों, देश भर के बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा और महिलाओं को फ्री में बस यात्रा दिलाने का काम सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में कर सकती है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि देश का आम आदमी यह समझ चुका है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ही साफ सुथरी और देश के किसानों, नौजवानों विद्यार्थियों, बेरोजगारों और गरीबों के बुनियादी मुद्दों पर काम करने वाली सरकार दे सकती है। अतः देश के आम आदमी ने 2029 में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। इसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से तन मन धन से लग जाने की जरूरत है।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए विधानसभा चुनाव के परिणाम ही लोकसभा की बुनियाद बनेंगें ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार खरवार युधिष्ठिर पांडेय, जिला सचिव राजकुमार पासवान, जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवानंद चौबे, विधानसभा चकिया के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी उर्फ मुन्नू गुरु, विधानसभा सैयदराजा अध्यक्ष रामजनम राम मुगलसराय नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य विवेक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button