बारिश करवाने के लिये 16 घंटे तक मोबाइल टावर पर चढा रहा युवक

झांसी के लहचूरा के खंदरका गांव में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक 16 घंटे बाद बुधवार तड़के करीब चार बजे पुलिस अफसरों के मान-मनौव्वल के बाद नीचे उतर आया। नीचे आने के दौरान उसकी कलाई में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बता दें, मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे खंदरका गांव निवासी दिनेश बरार मोबाइल टावर पर चढ़ गया था। उसका कहना था कि जब तक बारिश नहीं होगी वह नीचे नहीं उतरेगा। युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना पर सीओ लक्ष्मीकांत गौतम समेत कई पुलिस अफसर भी पहुंच गए।

पुलिस अफसरों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन नीचे उतरने को वह राजी नहीं हुआ। पत्नी एवं बच्चों के साथ पुलिस अफसर भी पूरी रात टावर के नीचे डेरा डाले खड़े रहे। काफी देर समझाने बुझाने के बाद आखिरकार तड़के करीब चार बजे दिनेश नीचे उतर आया।

सीओ लक्ष्मीकांत के मुताबिक नीचे उतरते समय उसकी कलाई में फ्रैक्चर हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके पहले भी वह कई दफा ऐसी हरकते कर चुका है।

Related Articles

Back to top button