कुछेछा डिग्री कालेज में बांटे गए टैबलेट व स्मार्टफोन, पाकर खुश हुए विद्यार्थी

हमीरपुर : बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा में प्रदेश के युवाओं की तकनीकी दक्षता के लिए सरकार की मुफ्त टैबलेट / स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत स्नातक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे गए। स्मार्टफोन व टेबलेट पाकर सभी विद्यार्थी के खुशी से उछल पड़े।


राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा में बुधवार को मुफ्त टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद रहे। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष व महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शीराज खान ने स्नातक के छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि वास्तव में यह एक स्वर्णिम युग है, आज के इस तकनीकी युग में स्मार्टफोन व टैबलेट वह साधन है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं आनलाइन क्लास के द्वारा उत्तम शिक्षा ग्रहण, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी समेत कई महत्वपूर्ण सूचनाएं भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी छात्र व छात्राओं को स्मार्टफोन के सदुपयोग करने व इसके सकारात्मक पक्ष को ग्रहण करने की बात कही। प्राचार्या प्रो. शीराज खान ने बताया कि बुधवार को महाविद्यालय में शासन की योजना के तहत करीब चार सौ विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। जिससे विद्यार्थी डिजिटल रूप से दक्ष होकर समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे। कार्यक्रम के में संयोजक डा. ज्ञानेन्द्र सिंह व डा. सुजीत कुमार सिंह रहे। संचालन अर्थशास्त्र असिस्टेंट प्रो. डा. शिल्पी राय ने किया। इस अवसर पर डा. आलोक कुमार, डा. आनंद कुमार, डा. देवेश कुमार यादव, डा. बृजेश कुमार, डा. मनीष कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button