लापता हुई वृद्धा का एक हप्ते बाद खेतों में पड़ा मिला कंकाल, कपड़ों से हुई शिनाख्त

हमीरपुर : बीते 5 जून को लापता हुई 80 वर्षीय वृद्धा का एक हप्ते बाद गांव के बाहर खेतों में कंकाल पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कंकाल के पास पड़े कपड़े व चप्पल से कंकाल की शिनाख्त की है।
कुरारा थानाक्षेत्र के बेरी गांव निवासी 80 वर्षीय वृद्धा राजरानी बीते 5 जून को सुबह खेत जाने को कहकर घर से निकली थी। जिसके बाद वह देर शाम तक घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की पर कहीं कोई सुराग नहीं लगा। तब मृतका के बेटे रामआसरे ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और खुद भी उसकी तलाश करते रहे। बताया की बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे देबीगंज के पास एक खेत पर उसे एक कंकाल पड़ा दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो कंकाल के पास कपड़े, चूड़ियां व चप्पल पड़ी हुईं थीं। जिनसे उसने कंकाल को अपनी मां के रूप में पहचान की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि लापता हुई वृद्धा के लड़के ने शव की पहचान अपनी मां के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button