प्रतापगढ़ जिले की एक शादी में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां शादी के दौरान ही दूल्हा, दूल्हे के पिता और मामा को बंधक बना लिया गया. बंधक किसी और ने नहीं कन्या पक्ष के लोगों ने बनाया है और शादी में खर्च हुए साढ़े तीन लाख रुपये की डिमांड करने लगें. मौका पाकर अन्य बाराती जान बचाकर वहां से भाग निकले. घटना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को उठाकर थाने ले आईं. पूरा मामला आसपुर देवसरा थाना इलाके के केवटली गांव का है.
पहले से शादीशुदा है युवक
जिले के थाना कंधया हनुमानगंज गांव नरसिंहपुर के रहने वाले राज वर्मा का विवाह पास के ही एक गांव में तय हुआ था. परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था. लड़का पक्ष बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच चुका था. लड़की पक्ष ने दूल्हे समेत बारातियों का स्वागत किया तभी अचानक 112 नंबर की पुलिस आ धमकी और शादी को रुकवा दिया. अचानक पहुंची पुलिस के बाद दुल्हन समेत पूरा परिवार हैरान रह गया. जब परिवार वालों ने पुलिस ने इसकी वजह पूछी तो पुलिस ने बताया कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है, इसकी पहली पत्नी ने हमें दूसरी शादी करने की सूचना दी है.
पुलिस की मौजूदगी में हुआ समझौता
लड़की पक्ष शादी की तैयारियों पर खर्च हुए रुपयों की मांग पर अड़ा हुआ था. लेकिन दूल्हा पक्ष खर्चे में कोई समझौता करने को तैयार नहीं हो रहा था. जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी, तो आरोपी पक्ष पैसे देने के लिए राजी हुआ. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में गवाहों के सामने लिखा पढ़ी हुई.
दूल्हा पक्ष ने 3.50 लाख की रकम तीन दिनों में तीन किस्तों में देने का लिखित आश्वासन कन्या पक्ष को दिया. इस मामले में कन्या पक्ष का दावा है कि शादी में तीन से चार लाख रुपये खर्च हुए हैं. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है. दोनों के पक्षों से बातचीत के आधार पर ही कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी.