शहर से लोधेश्वर मंदिर तक का रास्ता हुआ शिव-मय

केसरिया कतारों में कांवड़ियों की टोली महादेवा पहुंचने को आतुर

बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा में इस बार शिवरात्रि पर 3 लाख श्रद्धालु सुदूरवर्ती अंचलों से पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक करेंगे। इससे पूर्व दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का महादेवा में जलाभिषेक का क्रम जारी है। मंदिर तक आने वाले रास्ते पर शिव भक्तों का उत्साह चरम पर है। कई 100 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर भोले की मस्ती में चूर इन शिव भक्तों के चलते शहर से लोधेश्वर मंदिर तक का रास्ता शिव-मय हो गया है। जगह-जगह रास्तों में केसरिया कतारों में कांवड़ियों की टोली बोल बम के जय घोष के साथ महादेवा पहुंचने को आतुर है। यहां कांवरिया थाना मसौली की इंदिरा नहर पर पहुंचकर स्नान करते हैं फिर रास्ते में हुई गलतियों की क्षमा मांग कर भोलेनाथ पर जल अर्पण करने के लिए चल पड़ते है। बुधवार को यहां स्नान कर रहे कांवड़ियों में शामिल महंत राम प्रसाद ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से कांवर लेकर लोधेश्वर धाम आ रहे है। बाबा की ऐसी कृपा है कि उन्होंने बिना कहे ही उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण की है। जिससे वह अपने गांव के 35 सदस्यों लगातार लोधेश्वर मंदिर जलाभिषेक करने आ रहे है। इस बार वह बीती 25 तारीख को बिठूर से गंगाजल भरकर महादेवा के लिए निकले थे। बोल बम के नारों के बीच 170 किलोमीटर की यह दूरी कैसे पर हो गई, उन्हें इसका तनिक भी एहसास नहीं है। महंत राम प्रसाद बताते हैं कि वह सभी ग्राम तालिबपुर रहली थाना फतेहपुर चौरासी जिला उन्नाव के रहने वाले है। और उनके साथ रामप्रसाद, शंकर, पंचम, शारदा, सुनील सहित 35 लोग है।

Related Articles

Back to top button