युवाओं की गिरफ्तारी मामले को लेकर युवा राजपूत सभा कठुआ का जोरदार प्रदर्शन

कठुआ । युवा राजपूत सभा कठुआ के सदस्यों ने युवाओं की गिरफ्तारी मामले को लेकर जेल के समक्ष प्रदर्शन किया। बाद में डीसी कठुआ राकेश मिन्हास से मुलाकात की और हिरासत में लिए गए युवा राजपूत सभा के सदस्यों की रिहाई के लिए ज्ञापन सौंपा।

युवा राजपूत सभा जम्मू के सदस्यों की गिरफ्तारी का मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है। जम्मू संभाग में एक बार फिर से बम बम भोले जैसी स्थिति पैदा होने के आसार बन चुके हैं। बुधवार को राजपूत सभा कठुआ इकाई के सदस्यों ने कठुआ जेल के सामने साथियों के रिहाई की मांग को लेकर यूटी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिसके बाद नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय तक एक रोष मार्च निकल गया। बाद में युवा राजपूत कठुआ के सदस्यों ने रिहाई की मांग को लेकर जिला उपयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। गौरतलब हो कि बीते दिनों सांबा जिले के सरोर क्षेत्र में लगे टोल प्लाजा का विरोध कर रहे युवा राजपूत सभा जम्मू के युवाओं के प्रदर्शन के दौरान सांबा पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। स्थिति बिगड़ते देख मंगलवार और बुधवार के मध्य रात्रि को गिरफ्तार किए गए युवाओं को सांबा से कठुआ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। जिसके बाद जम्मू संभाग के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन शुरू हो गए। वहीं राजपूत सभा कठुआ के सदस्यों दविंद्र सिंह सन्नी, रंजीत सिंह पठानिया सहित सैंकड़ों युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर युवा अध्यक्ष सहित अन्य युवाओं को जल्द रिहा नहीं किया गया तो इससे भी उग्र प्रदर्शन होगा।

Related Articles

Back to top button