हमीरपुर : कानपुर सागर हाईवे पर मौरंग से भरा ट्रक अचानक खराब होने के कारण जाम लग गया। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची यातायात और पीएनसी की टीम ने लगकर जाम खुलवाया। जिसके बाद लोगों ने राहत महसूस की।
शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे सजेती थाना क्षेत्र में यमुना पुल के उस पार मौरंग से भरा एक ट्रक अचानक खराब हो गया। ट्रक में आई खराबी के कारण हाईवे पर वाहनों का जाम लगना शुरू हो गया। सुबह लगे इस जाम के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। बसें जाम में फंसी रही। जिसके कारण बच्चे देर से स्कूल पहुंच पाए। कई स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं भी चल रही है। जिसके कारण बच्चों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं इस जाम में एंबुलेंस में लेटे मरीज भी घंटों कराहते रहे। जाम की सूचना पर पीएनसी टीम ने हाईड्रा की मदद से खराब ट्रक को हटवाया और वाहनों का आवागमन शुरू कराया। करीब चार घंटे तक जाम लगने के कारण सात किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। जिसमें छोटे बड़े और दोपहिया वाहन चालक फंसे नजर आए। सूचना पर पहुंची यातायात की टीम भी जाम खुलवाने में जुटी रही।