कांग्रेस और निर्दलीय समेत कुल नौ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की…

हिमाचल| हिमाचल में कुल 68 विधायकों ने मतदान किया था। कांग्रेस के पास 40 विधायक थे, लेकिन इनमें से छह ने क्रॉस वोटिंग की। इसके बाद में कांग्रेस के पास 34 विधायक रह गए। ऐसे में फिर बीजेपी के पास निर्दलीय मिलाकर 28 विधायक थे।

क्रोस वोटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार के मतों की संख्या बढ़कर 34 हो गई। दोनों ही दलों के पास 34-34 का आंकड़ा हो गया और पर्ची डालने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष वर्धन की जीत हुई।

विधानसभा में हमारी बात नहीं सुनी जा रही: जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिलने राजभवन पहुंचे। उन्होंने कहा, “विधानसभा में हमारी बात नहीं सुनी जा रही है। जब भी हम वित्तीय विधेयक के दौरान मतविभाजन की मांग करते हैं तो इसकी अनुमति नहीं दी जाती है। हमारी अनुमति के बिना सदन को स्थगित कर दिया जा रहा है। कांग्रेस सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। नुकसान जो किया गया है वह अपूरणीय है।

सुक्खू सरकार ने खो दिया राज्य में शासन करने का नैतिक अधिकार
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात पर भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा, हाल ही में हिमाचल प्रदेश में जो घटनाक्रम हुआ है, उसके राजनीतिक दृष्टिकोण से यह कहा जा सकता है कि राज्य सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है।”

Related Articles

Back to top button