थाना समाधान दिवस में आईं कुल 22 शिकायतें, छह का हुआ निस्तारण

हमीरपुर : शनिवार को जिलेभर के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर थाने पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को सुना गया और उनका निस्तारण किया गया। इस दौरान कुल 13 थानों में 22 शिकायतें आईं। जिसमें से छह का मौके पर निस्तारण किया गया।
सदर कोतवाली में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे व अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा की मौजूदगी में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया। इस दौरान कोतवाली में कुल दो शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हुआ और एक के लिए टीम भेजी गई। इस दौरान तहसीलदार अनुभवचंद्रा भी मौजूद रहे। वहीं राठ में दो में से एक, ललपुरा में चार में एक, चिकासी में दो में दो, मझगवां में एक में एक शिकायत निस्तारित हुई। वहीं मौदहा में तीन में से एक भी शिकायत का निस्तारण नही हो सका। इसी तरह से कुरारा में तीन में जीरो, बिवांर में एक में जीरो, मुस्करा में एक में जीरो, जरिया में तीन में एक भी शिकायत का निस्तारण नही हो सका। वहीं जलालपुर, सिसोलर व सुमेरपुर में एक भी शिकायत थाना समाधान दिवस में नही आई। इस तरह से कुल 13 थानों में आई 22 शिकायतों में से छह का ही मौके पर निस्तारण हो सका।

Related Articles

Back to top button