157 करोड़ की लागत से निर्मित कुल 201 किमी लंबे 25 मार्गों का हुआ लोकार्पण

-प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल तरीके से किया गया लोकार्पण

उन्नाव। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत निर्मित 201 किमी लंबे मार्गों का लोकार्पण अजगैन विरसिंह रोड के शून्य किमी पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रधान मंत्री द्वारा वर्चुअल एवं सांसद साक्षी महाराज व जिलाधिकारी गौरांग राठी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधि विधान से संपन्न हुआ। इस मौके पर कुल 201 किमी लंबाई के रु 157 करोड़ की लागत से निर्मित 25 मार्गों का लोकार्पण व अजगैन-विरसिंह पुर मार्ग का फ़ीता काट कर जनमानस को समर्पित किया गया।
सर्व प्रथम अतिथियों का स्वागत विधायक मोहान बृजेश रावत द्वारा किया गया ।

इस अवसर अधिशाषी अभियंता आरईडी एस के जैन द्वारा अवगत कराया गया कि सांसद के इन पाँच वर्षों के कार्य काल में कुल 551 किमी लंबे कुल 73 मार्गों का निर्माण किया गया है जिनकी लागत 421 करोड़ है।निर्धारित लक्ष्य से लगभग तीन गुना अधिक मार्गों का निर्माण सांसद के विशेष सहयोग से ही संभव हो सका है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने क्षेत्रीय जनता को बधाई दी तथा मार्गो के गुणवत्तापूर्वक निर्माण करने के लिए पीआईयू (पीएमजीएसवाई ) आरईडी विभाग की प्रशंसा की।इस मौके पर माननीय विधायक सफ़ीपु बंबालाल दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार तथा अध्यक्ष ज़िला सहकारी बैंक अरुण सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अतिथियों, आम जनमानस एवं उपस्थित पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्नाव के विकास में मेरा सहयोग सदैव मिलता रहेगा। इस मौके पर सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, पीएमजीएसवाई सहायक अभियंता जय सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवाबगंज रविकांत सिंह, प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, ग्राम प्रधान अजगैन संजीव त्रिवेदी सहित पीएमजीएसवाई के सभी सहायक अभियंता, अवर अभियंता गण आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button