पेशे से तकनीशियन बन गया क्रिमिनल…

राजस्थान। करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद चर्चा में आया रोहित गोदारा पेशे से एक मोबाइल तकनीशियन था. पिछले डेढ़ साल से पुलिस के साथ आंख-मिचौली खेलता आ रहा गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसकी पूरी गैंग अब पुलिस के निशाने पर हैं, जिन्हें पुलिस अब पकड़कर जेल रही है. फिलहाल, पुलिस की डायरी में गैंगेस्टर गोदारा व उसके 100 से ज़्यादा गुर्गे लिस्ट हैं और उनमें से वह 36 को जेल भेज चुकी है.

जेल यात्रा के बाद क्राइम की दुनिया में रखा कदम
जेल यात्रा के बाद से ही रोहित गोदारा क्राइम की दुनिया में उतर गया और उसके बाद लगातार मामले दर्ज होते चले गए. फिर उसने मुड़कर पीछे नहीं देखा और अपना गैंग बनाकर वह मोबाइल टेक्नीशियन से गैंगेस्टर बन गया. मई, 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या रोहित और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन सामने आया.अब तक उसके ख़िलाफ़ 22 मामले दर्ज हैं और वह फ़रार है.

हत्या के बाद ली ज़िम्मेदारी
गोगामेड़ी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर हत्या की ज़िम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा को दबोचने के लिए राजस्थान पुलिस अब उसके सभी ठिकानों पर दबिश दे रही है और उससे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले ही राजस्थान पुलिस ने रोहित गोदारा और उसके गुर्गो को चिन्हित कर पाबन्द कर दिया था.

वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में था
कुख्यात गैंगेस्टर रोहित गोदारा पिछले साल किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में था, लेकिन इसकी भनक पुलिस को गई. वह खुद तो पुलिस को चकमा देकर वह फ़रार हो गया, लेकिन उसके चार साथी पकड़े गए. ऐसा माना जा रहा है कि उसके बाद से ही रोहित विदेश में रह कर अपनी कारगुज़ारियों को अन्जाम दे रहा है. पुलिस गोदारा के नाम से कई सोशल मीडिया चला रहे उसके फॉलोअर्स के क़रीब 10 एकाउंट डिलीट करवा कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई भी कर चुकी थी. बहरहाल, रोहित गोदारा और उसके साथी फ़रार है और उन्हें पकड़ने की पुलिस कोशिशें लगातार जारी हैं.

Related Articles

Back to top button