प्रत्येक क्लास में एक छात्रा को मिलेगी पावर एंजिल की जिम्मेदारी

बाराबंकी ।। जूनियर परिषदीय विद्यालय की छात्राओं को अब पावर एंजल के रूप में निखारा जाएगा। प्रत्येक जूनियर विद्यालयों में पावर एंजल का गठन किया जा रहा है। इसे लेकर प्रशिक्षण आज से शुरू किया गया
स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत पावर एंजिल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने के लिए सुगमकर्ता शिक्षको का तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज से बंकी, बनिकोडर और पूरेडलइ विकास खण्ड के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुरुवात हुई। प्रशिक्षण के उद्घाटन के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को खुद को सशक्त बनाने के साथ अन्य बालिकाओं को भी आत्मनिर्भर और शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि छात्राओं को योग के महत्व, कानूनी अधिकारों पर चर्चाओं, बालिका शिक्षा के माध्यम से जीवन में आने वाले बदलावों और मीना मंच के कार्य दायित्व में पावर ऐंजल की जिम्मेदारी पर चर्चा की जाएगी । जिला समन्वयक बालिका शिक्षा पुनीत मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण में 15 विकास खण्ड और नगर क्षेत्र के यूपीएस और कंपोजिट स्कूल के लगभग 838 सुगमकर्ताओं शिक्षको को प्रशिक्षण दिया जायेगा प्रशिक्षण का मुख्य बिंदु बेसिक के जूनियर विद्यालय में 6, 7, 8 कक्षा से एक -एक पावर एंजल का चुनाव करना है उनके कार्य , दायित्व निर्धारण के लिए प्रगति के पंख नामक पत्रिका से सुगमकर्ताओं द्वारा बालिकाओं को बताया जाएगा।
मास्टर ट्रेनर पारुल शुक्ला और अमिता रस्तोगी ने बताया कि भविष्य के लिए उड़ान भरेगीं पावर एंजल इस प्रशिक्षण से जितनी भी पावर एंजल बनेंगी वे सभी भविष्य में अपनी उड़ान को प्राप्त करेंगी। जल्द से जल्द पावर एंजल का गठन कक्षावार करके, केस हिस्ट्री पर भी काम शुरू किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button