आइआइटी गुवाहाटी के एक छात्र को यूएपीए के तहत किया गया गिरफ्तार…

गुवाहाटी। आतंकी संगठन आइएस से संबंध रखने के आरोप में आइआइटी गुवाहाटी के एक छात्र को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। छात्र का नाम तौसीफ अली फारूकी है। वह बायोसाइंस के चौथे वर्ष का छात्र है। उसे शनिवार को हिरासत में लिया गया था। वह दिल्ली का रहने वाला है।

असम एसटीएफ के महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस को आइएस से उसके संबंध होने के पुख्ता सुबूत मिले हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस छात्र को आइएस इंडिया के प्रमुख हारिश फारूकी उर्फ हारिश अजमल फारूखी और उसके सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेहान की गिरफ्तारी के बाद धरा गया है।

ईमेल प्राप्त होने के बाद जांच हुई शुरू
एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण कुमार पाठक ने कहा है कि एक ईमेल प्राप्त होने के बाद जांच शुरू की गई थी। यह ईमेल छात्र ने ही भेजा था। इसमें उसने दावा किया था कि वह आइएस में शामिल होने जा रहा है।

छात्र शनिवार दोपहर से ही है लापता
इस मामले में फौरी कार्रवाई करते हुए तुरंत आइआइटी गुवाहाटी के अधिकारियों से संपर्क किया गया। अधिकारियों ने सूचित किया कि उक्त छात्र शनिवार दोपहर से ही लापता है। उसका मोबाइल फोन भी बंद है। उसे स्थानीय लोगों की मदद से गुवाहाटी से लगभग 30 किलोमीटर दूर हाजो इलाके से पकड़ लिया गया। छात्रावास के उसके कमरे में आइएस के समान एक काला झंडा पाया गया है। पाठक ने कहा कि आरोपित छात्र से पूछताछ के बाद ही इस पूरे मामले में विस्तृत जानकारी सामने आ सकेगी।

Related Articles

Back to top button