ह्यूस्टन। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अमेरिका में भी जश्न का माहौल है। कैलिफोर्निया में शनिवार को सनीवेल से गोल्डन गेट तक एक कार रैली का आयोजन हुआ। इस रैली में भगवा बैनर लेकर 1,100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
कैलिफोर्निया के बे क्षेत्र में छह स्वयंसेवी हिंदुओं ने इस कार रैली का आयोजन किया। इस रैली के बाद एक टेस्ला कार लाइट शो भी हुआ। राम रथ के नेतृत्व में तकरीबन 100 मील लंबी रैली का आयोजन हुआ। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही।
कैलिफोर्निया में मिला गजब का रिस्पांस
छह आयोजकों में से एक रोहित शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को फोन पर बताया कि राम मंदिर के जश्न में आयोजित इस कार्यक्रम को उम्मीद से बढ़कर रिस्पांस मिला। दीप्ति महाजन ने कहा,
अप्रत्याशित बारिश के बावजूद 2,000 हजार से अधिक उत्साही राम भक्तों ने भगवा झंडों को लहराते हुए राम भजन गाए और ढोल नगाड़ो के साथ क्षेत्र को एक मिनी अयोध्या में तब्दील कर दिया।
उन्होंने कहा कि अमेरिका में हिंदुओं द्वारा आयोजित यह इस तरह की पहली रैली थी और इसमें शामिल भक्त बहुत उत्साहित और खुश थे।
आयोजकों में से एक दीपक बजाज ने बताया कि जब अमेरिकियों को 500 वर्षों के बाद अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बारे में बताया गया तो वह अचंभित रह गए। दीपक बजाज ने कहा, टेस्ला लाइट शो, ढोल की आवाज और स्वादिष्ट भोजन दावत के साथ रैली ने इस कार्यक्रम को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।